
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। देश भर से होली की हुड़दंग (Hooliganism of Holi) लीला देखने को मिली। जहां सब अपने-अपने तरीके से होली (Holi) के रंग में डूबे हुए नजर आए। इसी बीच बुंदेलखंड में होली (Holi in Bundelkhand) के त्योहार को मनाने का अपना अलग अंदाज है। वहीं पर्यटन नगरी खजुराहो (Tourist City Khajuraho) में अनोखा नजारा देखने को मिला जहां, विदेशी होली के रंग में डूबे नजर आए।
बुंदेलखंड में होली के त्योहार को मनाने का अपना अलग ही अंदाज है। होली पर पारंपरिक फाग गीतों पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। इसी बीच, पर्यटन नगरी खजुराहो के पुरानी बस्ती में बुंदेली अंदाज का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां इन फाग गीतों पर आम लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी होली के रंग में सराबोर हुए।
बुंदेली परंपरा के अनुसार होली मनाकर विदेशी पर्यटकों ने भी अपनी खुशी का जाहिर की। जर्मनी से आई विदेशी महिला पर्यटक ने कहा कि, यहां बहुत मजा आया। यहां के लोग बहुत खुले दिल से हैं, खुले दिल से हमारा स्वागत किया। मुझे चमकीले रंग बहुत पसंद हैं, और यहां तो रंगों का मिश्रण था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें