राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के जंगल माफियाओं ने लकड़ी तस्करी का नया तरीका निकाला है। जंगल माफिया प्रदेश के एक जिले से लकड़ी परिवहन का परमिट जारी करवा रहे हैं, तो वहीं दूसरे जिले से लकड़ी काट कर ले जा रहे हैं. ताजा मामला भोपाल के बैरसिया में सामने आया है. यहां पर एक ट्रक लकड़ी भरकर गुना जिले से लकड़ी परिवहन पास (टीपी) के सहारे राजधानी भोपाल से लकड़ी काटकर ले जाई जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने जब ट्रक का टीपी देखा तब मामला सामने आया.
दरअसल भोपाल के वन विभाग बैरसिया के नज़ीराबाद सर्कल में वन विभाग के कर्मचारियों ने एक लकड़ी से भरे ट्रक को रोका. इस दौरान ट्रक चालक से कागजात मांगे तो वह हैरान रह गए. यहां ट्रक के पास गुना जिले के मक्सूदनगढ़ रेंज की टीपी थी, जबकी लकड़ियां राजधानी के बैरसिया रेंज के नज़ीराबाद सर्कल से काटकर ले जाई जा रही थी. हालांकि मामला वन विभाग के संज्ञान में आने के बाद ट्रक को बैरसिया स्थित कार्यालय में खड़ा करवा लिया.
इसे भी पढ़े- मध्यप्रदेश के इस जिले में 14 मई तक आगे बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं में पहले की तरह छूट
वहीं वन विभाग की लापरवाही सामने आने के बाद अधिकारी मामले को लेकर टालमटोल में लगे हुए हैं. मामला वन विभाग से जुड़ा होने के कारण एक माह बीत जाने के बाद भी वन विभाग बैरसिया के अधिकारी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं. साथ ही मामले को राजस्व विभाग जोड़ते हुए तहसीलदार को मामला सौंपने की बात कह रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें