उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर मगरमच्छ मिलने के बाद आज वन अमला पहुंचा और वन्य जीवों की ट्राफियां जब्त की गई है। वन विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार बंगले से वन्य जीवों की खाल, हिरण के सींग आदि की 64 ट्राफियां मिली है जिनमें से 31 जीव अवशेषों के दस्तावेज राठौर परिवार ने उपलब्ध कराए थे। इसलिए वैध अवशेषों को राठौर परिवार को सौंपते हुए बाकी 34 वन्य जीव अवशेष जब्त कर लिए गए। जब्त किये गए वन्य प्राणी अवशेष के विषय मे् अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये क्याः कप्तान साहब के दफ्तर के बाहर भिड़ गए दरोगा जी और सिपाही, मारपीट का वीडियो वायरल

बता दें कि आयकर विभाग ने सागर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। साथ ही बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। आईटी की जांच के दौरान पूर्व MLA के घर से कथित तौर पर 14 किलो सोना (Gold) मिला था। छापेमार कार्रवाई के दौरान 3 करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी बरामद की गई थी। इतना ही नहीं, घर के अंदर तालाब से 3 मगरमच्छ भी मिले थे। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक हरवंश राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की करीब 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। हरवंश राठौर और राजेश केशरवानी, कंस्ट्रक्शन, बीड़ी समेत जमीनों के कारोबार से जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ेंः पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिले मगरमच्छ का VIDEO VIRAL

इसे भी पढ़ेंः पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर में 3 नहीं 4 मगरमच्छ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m