हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देवास जिले के कन्नौद पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल ईनानिया के नेतृत्व में लड़ी जा रही आदिवासियों की लड़ाई में शामिल हुए। वन विभाग द्वारा खातेगांव क्षेत्र के 15 गांव के लोगों की जमीन और घर हटाए जा रहे थे।

15 गांवों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी

मामले को लेकर अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साफ कर दिया है कि 15 गांवों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। दिग्विजय ने वन विभाग के DFO से फोन पर चर्चा की। DFO ने बताया की कुछ गांव को नहीं हटाया जाएगा, ना ही कोई कार्रवाई की जाएगी। DFO ने फोन पर लिखित आश्वासन का भी भरोसा दिलाया। आष्टा रोड स्थिति कन्नौद के साईं पैलेस गार्डन में दिग्विजय ने आदिवासी समाज के लोगों से बैठक की और उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से चर्चा की।

समिति प्रबंधक से लूट की वारदातः 55 हजार, पीओएस मशीन व समिति का रिकॉर्ड छीन ले गए बदमाश

सवालों से बचते नजर आये

कन्नौद पहुंचे दिग्विजय सिंह लल्लूराम के सवालों से बचते नजर आए। हमारे संवाददाता ने सवाल किया कि जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया, बस इतना सुनते ही वे तमतमा गए और सवालों से बचते नजर आए। सवालों का जवाब नहीं देते हुए माइक आईडी को हटा दिया और आगे की ओर बढ़ गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H