संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है, वहीं इस संकट के मसले पर सियासत भी तेज हो गई है. एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाया है. पूर्व सीएम ने कहा कि पहले ही ऑक्सीजन, इंजेक्शन के ऑर्डर दे दिए गए होते तो हैलीकॉप्टर से नहीं बुलवाने पड़ते.

सरकार के पास नहीं है कोई प्लान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की हालत गंभीर है और सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में कोरोना के इतनी गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन सरकार के पास इसकी कोई प्लानिंग नहीं थी, आज न दवाई है, न ऑक्सीशन, न बेड हैं. ये लोग सिर्फ जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं, इन्होंने निजी टेस्टिंग रोक दी है. लगभग 10-20 प्रतिशत ही टेस्टिंग हो रही है. सीएम शिवराज सिंह के 19 ऑक्सीजन प्लांट की घोषणा पर भी उन्होंने सवाल खड़ें किए हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़े, मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अब मुक्तिधाम में जगह पड़ने लगी कम, यहां बनाए जा रहे 10 नए शवदाह स्थल

आंकड़े छिपाने के आरोप
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आंकड़े छिपा रही है. कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट 4 से 5 दिनों में मिल रही है. तब तक मरीज बाहर घूमकर संक्रमण बढ़ा देता है. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों आंकड़ा छिपाया जा रहा है. जनता को गुमराह किया जा रहा है. ये हत्या का अपराध है और सरकार फेल साबित हुई है. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश में परिस्थितियां बिगड़ी हैं. प्रदेश के एक भी अस्पताल में दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन का पूरा इंतजाम नहीं है. साथ ही ये भी बतााया कि सीएम शिवराज के कहने पर वे रेमडेसिवीर की उत्पादन कंपनियों से बात की है, वे इंजेक्शन भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: इस स्कूल में कोरोना की दस्तक, 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित

दरअसल प्रदेश में कोरोना को लेकर पिछले कई दिनों से पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. इसके पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने ऑक्सीजन को लेकर राजधानी के मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने सांकेतिक प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी सरकार पर आरोप लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : मोहम्मद बिन कासिम से CM शिवराज की तुलना, कांग्रेस विधायक ने कहा- जजिया कर वसूल रहे सीएम