रणधीर परमार, छतरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बागेश्वर धाम पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए और पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचकर प्रभु हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सौजन्य भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। इसके अलावा तिरुपति बालाजी प्रसाद मामले में भी कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। 

BJP सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग के साथ किया गंदा काम! पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज, वीरेंद्र खटीक ने दी ये सफाई

कमलनाथ ने कहा कि बागेश्वर धाम पहुंचकर हमेशा ही दिव्य और अलौकिक अनुभूति होती है। आज फिर प्रभु हनुमान जी के दर्शन करने एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कमलनाथ ने बागेश्वर धाम में विधिवत पूजा अर्चना की। कमलनाथ ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।  

तिरुपति प्रसादम को लेकर दिया बड़ा बयान 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि ”तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में चर्बी के उपयोग के आरोप बहुत दुख की बात है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और इस प्रक्रिया का खुलासा होना चाहिए।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m