शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में मध्यप्रदेश की स्थिति को सबसे ज्यादा खराब बताया है. कमलनाथ ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े छिपा रही है इससे कोरोना का संक्रमण कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार पर नहीं बल्कि ईश्वर पर ज्यादा भरोसा है. यह दुख की बात है. पूरे विश्व में ऐसी स्थिति नहीं है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में छिंदवाड़ा ही ऐसा जिला है जहां ऑक्सीजन की कमी नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि आज भी मैं अपने साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया हूं.
केंद्र सरकार की गलतियों का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा
छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूरा समय मिला था कोरोना की सेकंड वेब के खिलाफ तैयारी करने के लिए, परंतु सरकार ने कोई तैयारी नहीं की. कोरोना रोकने में असफल केंद्र सरकार की गलतियों का नतीजा आज पूरा देश भुगत रहा है. उन्होंने टेस्टिंग का कोटा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास कोरोना नियंत्रण के लिए छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में जारी रहेगा.
प्रभारी मंत्री झूठ बोल रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए
छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री झूठ बोल रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. जब छिंदवाड़ा में सांसद और सारे विधायक कांग्रेस के हैं, दूसरे जिलों में ऑक्सीजन के लिए हायतौबा मचा है, तो छिंदवाड़ा के बारे में उन्हें दावा ही नहीं करना चाहिए.
Read More : शहर के अस्पतालों में वकील को जगह नहीं मिली, बीच सड़क बाइक पर बैठे बैठे ही प्राण निकल गए