खंडवा। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा कांग्रेस के पूर्व विधायक को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है.

इसे भी पढ़ें:  हिस्ट्रीशीटर के 3 मंजिला आवास पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, कई थानों में दर्ज है FIR

विधायक ने थाने में मामला दर्ज करा दिया
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शशांक गुप्ता ने बुरहानपुर के कांग्रेस के पूर्व विधायक रवीन्द्र महाजन को जान से मारने की धमकी मोबाइल फोन से दी है. पूर्व विधायक ने खंडवा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शशांक गुप्ता के खिलाफ शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:  मवेशी चराने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, किसान की हालत नाजुक

मामला पारिवारिक विवाद बताया जा रहा
बताया जाता है कि मामला पारिवारिक विवाद का है. खकनार में भाजपा नेता की शादी हुई है. उनका पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है. ऐसे में भाजपा नेता शशांक गुप्ता ने पूर्व विधायक और खकनार निवासी रवीन्द्र महाजन को मोबाइल पर कॉल कर अपनी समस्या बताई थी.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो

read more:  Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’

भाजपा नेता शशांक के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व विधायक ने इस मामले में उनकी मदद का भरोसा दिलाया था. बाद में मामला बिगड़ और शशांक ने पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी दे डाली. फिर क्या था, पूर्व विधायक ने शिकारपुरा थाने में शिकायत कर दी. पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद भाजपा नेता शशांक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘लो वोल्टेज’ पर कलेक्टर का पारा हाई, भीड़ देखकर हो गए आग बबूला !