सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। हिम्मत कोठारी को 2 अप्रैल 2025 की शाम 5:29 बजे उनके फेसबुक पेज  व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संदेश भेजा, जिसमें लिखा था, “घर से बाहर नहीं निकले कोठारी जी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा। प्रणाम।” इस धमकी के बाद हिम्मत कोठारी के बेटे संजय कोठारी और उनके निजी सचिव जयेश राठौर ने तुरंत माणक चौक थाना पुलिस को सूचित किया और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी।+

READ MROE: पूर्व गृहमंत्री को मिली जान से मारने की धमकीः फेसबुक पेज पर लिखा- घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त

मामले में टीआई अनुराग यादव ने बताया किकेस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी सुनील कुमार सोनी निवासी डोसीगांव को पकड़ा है। उसे समझाइश देने के साथ ही नोटिस देकर छोड़ा है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले में की गई कार्रवाई से पूर्व गृहमंत्री कोठारी को अवगत करा दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H