संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंहल ठाकुर का कोरोना से रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर है।
बृजेन्द्र सिंह राठौर को कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव प्रभारी बनाया था। चुनाव प्रचार के दौरान ही 19 अप्रैल को वे कोरोना की चपेट में आए थे। ग्वालियर में इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में एअरलिफ्ट करके भर्ती कराया गया था।
आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ी गई। जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि आज सुबह हुई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। राठौर कमलनाथ सरकार में वाणिज्यिक कर मंत्री थे। वर्तमान में वे पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।
बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राठौर के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।
पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।
वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।
उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 2, 2021
तीन विधायक और एक सांसद की हो चुकी है मौत
आपको बता दें कोरोना से प्रदेश में अब तक तीन विधायक और एक सांसद की मौत हो चुकी है। कोरोना की पहली लहर में ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दागी की भी कोरोना से मौत हुई थी। वर्तमान में दूसरी लहर में कांग्रेस के अब तक दो विधायकों की कोरोना जान ले चुका है। इससे पहले कलावती भूरिया का भी कोरोना से निधन हुआ था। वहीं बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का भी निधन कोरोना की वजह से ही हुआ था।