धर्मेद्र यादव,निवाड़ी. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पृथ्वीपुर में किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है.
रविवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली
बता दें कि भोपाल में उपचार के दौरान ब्रजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. 19 अप्रैल को वे कोरोना से संक्रमित हुए थे. ग्वालियर में इलाज के दौरान हालत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में एयरलिफ्ट करके भर्ती कराया गया था. रविवार को सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ी थी, डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया था. शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. बृजेन्द्र सिंह राठौर कांग्रेस की तरफ से दमोह उपचुनाव के प्रभारी थे. चुनाव प्रचार के दौरान ही वे संक्रमित हुए थे. वे कमलनाथ सरकार में वाणिज्यिक कर मंत्री और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
उनके निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ से दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है. वे मेरे बेहद प्रिय होकर, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे. उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। परिवार के प्रति उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.