शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई पूर्व मंत्री इमरती देवी के बंगला न खाली करने पर एक बार फिर बंगला पॉलिटिक्स पर सियासत गरमा गई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति की लूट जारी है, पराजय के बाद भी इमरती के पास सरकारी बंगला. वहीं इस मामले पर अब कैबिनेट मंत्री ने पलटवार किया कि हमारी सरकार को पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है.

“शवराज का जंगलराज” जारी
ट्वीट करते हए कांग्रेस ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिये कुँए में कूदने के अपने बयान को सही साबित करने वाली नेता इमरती देवी को आज भी आलीशान सरकारी बंगला आबंटित है. शिवराज जी, ये बंदरबाँट क्यों..? “शवराज का जंगलराज” जारी है.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामले में बड़ा खुलासा, कारनामे में शामिल है इस अस्पताल का संचालक, मरीजों को 500 नकली इंजेक्शन लगे होने की आशंका

कांग्रेस पर सारंग का पलटवार
वहीं इस मामले पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार में नियमों की धज्जियां उड़ी हैं, हमारी सरकार को पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है, कोई भी काम नियम विरूद्ध नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो कमलनाथ को भी बताना होगा कि पिछले 30 साल से भोपाल में उनका बंगला क्यों था. महामारी के वक्त कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए, इन छोटी बातों में नहीं पड़ना चाहिए.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी चुनाव हारने के बाद भी सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहीं. बीते साल दिसंबर 2020 में बंगला खाली करने के मिले नोटिस के बावजूद वह सराकारी बंगले से नहीं गईं. जिसको लेकर प्रदेश में जमकर सियासी घमासान मच गया है.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में विवेक तन्खा ने की CBI जांच की मांग, ट्विट कर कही ये बड़ी बात