संदीप भम्मरकर, भोपाल। शो कॉज नोटिस के बाद पूर्व मंत्री जयंत मलैया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने भोपाल स्थित उनके निवास पहुंचे। वीडी शर्मा से मिलकर उन्होंने दमोह उपचुनाव पर अपना पक्ष रखा।
उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए जयंत मलैया को शो कॉज नोटिस दिया था। साथ ही उनके पुत्र सिद्धार्थ मलैया व पांच मंडल अध्यक्षों क पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर कांड का पॉलिटिकल कनेक्शन, कांग्रेस के कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम का स्टेट को-ऑर्डिनेटर गिरफ्तार, यह है मामला
दमोह उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रत्याशी राहुल लोधी ने मलैया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल लोधी का आरोप था कि मलैया परिवार ही उनकी हार की एकमात्र वजह थे। उन्होंने ही बीजेपी को दमोह उपचुनाव में हराया है। राहुल लोधी के बयान के बाद पार्टी में जमकर बवाल मचा।
इसे भी पढ़ें ः जीतू पटवारी की प्रधानमंत्री मोदी को सीख, कहा – सम्मान निधि न डालें बल्कि तीनों किसान विरोधी कानून वापस लें
मलैया पर हुई कार्रवाई पर पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। पूर्व मंत्री, विधायकों सहित कई नेताओं ने इस मामले में खुलकर जयंत मलैया का साथ दिया और पार्टी की कार्रवाई को गलत ठहराया था। इस मामले में जयंत मलैया का भी बयान आया था और उन्होंने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था।
इसे भी पढ़ें : शिवराज की मंत्री ने कहा – नकली से नहीं बल्कि असली रेमडेसिविर से लोगों की जान जा रही
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक