
कुमार इंदर, जबलपुर। आदिवासियों की जमीन को लेकर बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, देश और प्रदेश में आदिवासी भूमि से संबंधित सभी विषय राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान कानून के अनुसार आदिवासी भूमि को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है और कलेक्टर भी ऐसी अनुमति नहीं दे सकते हैं।
गौवंश की हत्या से हड़कंप, सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में गोमांस जब्त
क्या है मामला
मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों में आदिवासी परिवारों की जमीनें हड़पने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी उनसे ठेके पर खेती के बहाने तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनकी जमीनें हथियाई जा रही हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, देश और प्रदेश में आदिवासी भूमि को लेकर कानून बनाए गए हैं। जिसके अनुसार आदिवासी भूमि को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है और कलेक्टर भी ऐसी अनुमति नहीं दे सकते हैं। कुलस्ते ने कहा, खास तौर पर आदिवासी क्षेत्रों में और जहां भी आदिवासी इलाकों की स्थिति है वहां पर इस तरह के प्रयास सामने आए हैं। ऐसे मामलों में अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई भी की गई है।
सफाईकर्मी हड़ताल परः नगर में लगा कचरे का अंबार, CMO के इस फरमान से नाराज है पालिका कर्मचारी
उन्होंने आगे कहा कि कुछ प्रदेशों में इस तरह के मामले सामने आए हैं। जहां पर आदिवासी भूमि को वापस भी कराया गया है। ऐसी स्थिति में जहां आदिवासी भूमि के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया जाता है, वहां पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुलस्ते ने यह भी कहा कि वर्तमान कानून के तहत आदिवासी भूमि को किसी भी तरह से ट्रांसफर या बेचा नहीं जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें