राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे के वायरल वीडियो पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। मैं हूं अभिमन्यु अभियान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सवाल उठाए है।

पीसी शर्मा ने कहा- पुलिस का काम गश्त करना और अपराधियों को पकड़ना है। जो काम पुलिस कर रही है वो स्कूल में टीचर और उनकी प्रिंसिपल भी कर सकते है। टीचर और प्रिंसिपल को उनका काम करने दीजिए, पुलिस अपना काम करें। पूरा मामला क्या है, मुझे नहीं पता, लेकिन बातचीत का मामला सॉल्व किया जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों को बातचीत करना थी। मामले को तूल नहीं देना था। दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पुलिस नुक्कड़ नाटक के जरिए” मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान को लेकर जागरूकता फैला रही थी, इसी दौरान लक्ष्मण सिंह के बेटे आकर भड़क गए थे। आरोप है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बदतमीजी कर दी। मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म है।

दिग्विजय के भतीजे का वायरल वीडियो मामला: डिप्टी CM देवड़ा बोले- कांग्रेस की प्रवृत्ति ऐसी ही, भोपाल सांसद शर्मा ने

Politics of MP: कांग्रेस करेगी भाजपा विधायकों की रक्षा, कांग्रेस कार्यालय में 4 MLA के लगाए पोस्टर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m