हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं. राज्य के तमाम कांग्रेस नेता न सिर्फ कोरोना संक्रमण को रोकने बल्कि उपचार के संसाधनों पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भी सरकार के साथ साथ बीजेपी के सांसद और विधायकों पर भी निशाने साधा हैं. उन्होंने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को पोस्टमैन तक की उपाधि दे दी है. वहीं राज्य सरकार के मंत्री तुलसी राम सिलावट को सबसे बड़ा झूठा मंत्री करार दिया है.
इंदौर जिले में 500 से 700 लोग रोज मर रहे-सज्जन वर्मा
उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक, कार्यकर्ता, नेता रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. प्रशासन मौत के झूठे आंकड़े दिखा रहा है. इंदौर जिले में 500 से 700 लोग रोज मर रहे हैं. लेकिन प्रशासन सिर्फ 10 से 15 आंकड़े ही दिखा रहा है. कई अस्पताल जिन्हें अभी कोविड उपचार के लिए शुरू किया जा सकता है. मंत्री द्वारा उदघाटन के इंतजार में शुरू नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर बीजेपी विधायक की चिट्ठी मिलने के बाद मिलती है. लोगों की जान इस वक्त बीजेपी के लोगों ने अपने मुटठी में कर रखी है.
डॉक्टरों का साहस बढ़ाना चाहिए उस समय मंत्री के कार्यकर्ता धमकी दे रहे
मंत्री के छुटभैये कार्यकर्ता डॉक्टर को धमकी दे रहे हैं, उनके ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जो लोग ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं. उनको धमका कर क्या हम लोग जिंदगी बचा सकते हैं. जिस वक्त डॉक्टर का साहस बढ़ाना चाहिए, उस समय मंत्री के कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं.
सांसद से अब जनता का प्रेम टूट गया है
सज्जन वर्मा ने मंत्री तुलसीराम सिलावट को अब तक का सबसे झूठा मंत्री बताया है. उन्होंने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के बारे में कहा कि वे पार्षद से उठकर सीधे सांसद बन गए है. जनता ने भ्रमित होकर उन्हें वोट दे दी. अब जनता का प्रेम टूट गया है. उन्होंने कहा कि जो आदमी पार्षद के लायक नहीं था उन्हें हमने सांसद बना दिया है.