सुनील शर्मा, भिंड। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां केंद्र और राज्य सरकार लोगों को संक्रमण से बचाने वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. वहीं वैक्सीन को लेकर सियासत भी जारी है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और लहार क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. उन्होंने वैक्सीन मामले में दोनों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों को झूठ बोलने के लिए गोल्ड मैडल दिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 1 मई को देशभर में 18 साल के ऊपर वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगनी है. वैक्सीन कंपनी को भुगतान नहीं करने के कारण वैक्सीन नहीं मिली है. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और ऑक्सीजन आपूर्ति मामले में पूरी तरह से फेल बताया है. कहा कि पीएम और सीएम को इस मामले में देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.