कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंदेरी से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ ‘डग्गी राजा’ को गिरफ्तारी से चंद घंटों बाद जमानत मिल गई है। ग्वालियर जिला न्यायालय की MPMLA की विशेष कोर्ट ने उन्हें 25 हजार की राशि पर जमानत दी है। अशोकनगर पुलिस ने उन्हें मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया था। यादव समाज के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें: MP के पूर्व विधायक गिरफ्तार: एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी, ये है पूरा मामला
6-6 यादवों को मारने की कही थी बात
बता दें कि अशोकनगर जिले के चंदेरी से पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ‘उर्फ डग्गी’ ने बीते दिनों लोधी समाज के कार्यक्रम में यादव समाज पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसका एक कथित वीडियो रविवार को चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने एक गोली से 6-6 यादवों को मारने की बात की थी। साथ ही सिंधिया से भी न डरने की बात करते हुए कहा था कि मैं सिर पर कफन बांध कर चलता हूं।
पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
इस मामले में पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी। ऐसे में मंगलवार को चंदेरी पुलिस ने बामौरकला थाना के बरतुला गांव से पूर्व MLA को हिरासत में लेकर ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया। जहां उनके वकील ने स्वास्थ्य और उम्र का हवाला देकर जमानत का आवेदन लगाया।
OBC और यादव समाज ने जताया विरोध
दूसरी और यादव समाज के साथ ही ओबीसी वर्ग के लोगों ने गोपाल पूर्व विधायक की जमानत का विरोध जताया। कोर्ट में उनके वकील ने बताया कि अगर पूर्व विधायक को जमानत पर रिहा कर दिया गया तो आने वाले दिनों में कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी समाज विशेष के लिए अनर्गल टिप्पणी करने से नहीं चूकेगा।
जमानत के बाद पूर्व MLA बोले- न्यायालय पर पूरा भरोसा
हालांकि दोनों पक्षों को सुनने के बाद ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान को 25 हजार की राशि पर जमानत दे दी। गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि उनके खिलाफ यह सब षड्यंत्र पूर्वक किया गया। वह यादव समाज का बहुत सम्मान करते हैं। यहां तक के राजनीतिक सफर में यादव समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। न्यायालय पर पूरा भरोसा है, इसलिए जमानत भी मिल गई आगे भी न्याय जरूर मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें