प्रहलाद सेन, ग्वालियर। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रद्य़ुम्न सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा कि आपका काम गलियों में सेनेटाइजर करने का नहीं है बल्कि लोगों की जान बचाने का है, आप जिला कोविड प्रभारी हैं.

दरअसल पूरा मामला कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज लाल सिंह कौशल की 5 मई की रात मौत हो गई. मरीज की मौत को लेकर पूर्व विधायक ने कलेक्टर और अस्पताल प्रंबधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मुन्ना लाल गोयल ने पत्र लिखते हुए कहा कि अस्पताल मेॆ वेंटीलेटर के अभाव में लाल सिंह कौशल की मौत हुई है. इस दौरान मरीज के परिजन लगातार जयारोग्य अस्पताल से वेंटीलेटर बेड के लिए गुहार लगा रहे थे. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था नहीं कर पाया.

उन्होंने कहा कि मेरे फ़ोन करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने  लाल सिंह कौशल को वेंटीलेटर उपलब्ध नहीं कराया, और जब कराया तब उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने मंत्री तोमर को नसीहत भी दी कि शहर के अस्पतालों में वेंटीलेटर बढ़ाए जाने के साथ ऑक्सीजन बेडों की व्यवस्था की जाए.

मुन्ना लाल गोयल ने पत्र में आगे लिखा, मंत्री जी यह समय सड़कों को सेनेटाइज करने का नहीं है, सेनेटाइजेशन का काम नगर निगम का है, उन्हें ही सौंप दें. यह वक्त कोरोना मरीजों का जान बचाने का है. उन्होंने प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इतने व्यस्त हैं कि कोरोना संकट में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने की फुर्सत नहीं है.