शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व विधायकों ने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। पत्र में कई पूर्व विधायकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया गया है।पत्र में लिखा है- प्रदेश महापौर, पार्षद, सरपंच, पंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्तों में सरकार वृद्धि कर चुकी है लेकिन पूर्व विधायकों की पेंशन में आठ वर्ष से कोई वृद्धि नहीं की है। जिससे कई पूर्व विधायकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अन्य राज्यों में पेंशन और भत्तों में जिस तरह वृद्धि की गई है उसी तरह यहां भी वृद्धि की जाए।
पूर्व विधायक मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। पत्र में जीवनोपयोगी वस्तुओं जैसे गैस, पेट्रोल, डीजल, सब्जी, दाल-चावल, आटा, शक्कर, घी, तेल, दूध आदि की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है उस हिसाब से पेशन में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वर्तमान में पूर्व विधायकों को जो आठ वर्ष पूर्व पेंशन मिल रही थी, वही दी जा रही है। वृद्धि की मांग पूर्व विधायकों के पिछले तीन सम्मेलनों में भी रखी गई थी लेकिन कोई वृद्धि नहीं की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक