शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार से सोना और नकदी मामले में रोज रोज नए खुलासे हो रहे हैं। RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच पड़ताल में नए राज भी सामने आ रहे है। इसी कड़ी में मेंडोरी में सोने और कैश से लदी कार के मामलें में जांच में आयकर विभाग को सबूत मिले है।

12 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

कार सौरभ शर्मा का मौसेरे जीजा विनय हसवानी 4-5 कारों के काफिले और हथियारों के साथ प्लाट तक लाया था। जिस प्लाट पर कार खड़ी की, वो प्लाट भी सौरभ के करीबी रिश्तेदार का है। सौरभ शर्मा की मौसेरी बहन (विनय की पत्नी) नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी में एसोसियेट प्रोफेसर के सरकारी आवास से दो किलोमीटर दूर कार मिली थी। संदेह के घेरे में बहन और उसका घर, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दायरे में भी आया है। सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई बेनामी संपत्तियों की सूची तैयार कर जल्द की अटैच की कार्रवाई की जाएगी। सौरभ के करीबी परिवहन विभाग के दो आरक्षकों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।

बड़ी खबरः लाडली बहनों को आज 20वीं किस्त की राशि होगी जारी, 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1553 करोड़ होंगे ट्रांसफर,

पॉवर गॉशिप: चौथे नंबर पर भी समर्थक का ही नाम…भरोसा देने वाले हो गए गायब…डिमांड हाई है..! गांवों में साले साहब की सोलर लाइट के बड़े चर्चे…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m