चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदेश के बजट पर चर्चा की। इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर बहुत अच्छा शहर है बहुत प्यारा शहर है एक अच्छे अनुभूति होती है। कहा इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक स्थिति बढ़ेगी।

राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते

रविशंकर प्रसाद ने कहा मैं तीन बातें कहना चाहता हूं। पहला की राहुल गांधी का एक ज्ञान भरा वक्तव्य आया है कि इस देश में मेरिट नाम की चीज नहीं है। कोई सही काम नहीं करता है, दलितों के लिए यहां गड़बड़ है। राहुल गांधी से मेरे को यह पहला सवाल करना है कि आप किस मेरिट से नेता बने हैं? 6, 7 साल में व्यक्ति युवा हो जाता है तपस्या कर रहे हैं उनके शहरी में गर्मी उत्पन हो जाती है। मित्र कैलाश भाई भी काफी भक्ति और आध्यात्मिक जुड़े रहते हैं इस तरह की बातें कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते हैं उनको कौन पढ़ता है उनका ट्विटर बदलना चाहिए जो भारत की सही जानकारी उनको दें।

शिवाजी उसके विरासत होंगे

कर्नाटक की सरकार ने 4% रिजर्वेशन किया है, जिसमें ओबीसी का हक मारा गया है। आप उपासना पद्धति के आधार पर रिजर्वेशन नहीं कर सकते हैं यह सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है। वोट बैंक की लालसा कहां तक चलेगी कांग्रेस पार्टी कहां से बढ़ गई हम लोग कहां से कहां पहुंच गए फिर भी क्या शाहबानो, क्या तीन तलाक। कांग्रेस वही खड़ी है कांग्रेस पार्टी खत्म करेगी क्या है। आगरा में औरंगजेब के किले पर जहां शिवाजी को कैद कर रखा गया था उसके सामने उनके सम्मान में बहुत बड़ा स्मारक बनाने की और महाराष्ट्र सरकार शिवाजी और औरंगजेब दो व्यक्तित्व है भारत के इतिहास के विरासत देना चाहते हैं। औरंगजेब भारत की पहली रियासत नहीं होंगे जब भी होंगे तो शिवाजी उसके विरासत होंगे।

पूछा- यह मुस्लिम खिलाड़ी है

मुसलमान के बारे में अपनी सोच के बारे में बताया कि इंडिया-पाकिस्तान के मैच का मुझे न्याेता आया था। मैं वहां गया और जहीर खान और इरफान पठान भारत के फास्ट बॉलर थे भारत के मुसलमान फास्ट बॉलर लाहौर में पाकिस्तान के प्लेयर की क्रिकेट में पिटाई कर रहे हैं। मुझसे विदेश मंत्री ने पूछा की यह मुस्लिम खिलाड़ी है, मैंने कहा यह भारत माता के बेटे हैं जो भारत को जिताने आए हैं। यह हमारी सोच बीजेपी की सोच है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H