राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत और किसानों को रही परेशानी के बीच खाद वितरण के मामले में चार जिलों की तारीफ हुई है। इनमें प्रदेश के शाजापुर, जबलपुर, दमोह और धार जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में बेहतर प्लानिंग की सराहना की गई।

टोकन तहसील कार्यालय से बांटे जा रहे

शाजापुर और जबलपुर में किसानों को ऑनलाइन टोकन देने की व्यवस्था की गई। दमोह और धार में भी कलेक्टरों के इंतजाम की बेहतर व्यवस्था की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा अन्य जिले भी इस तरह के नवाचार अपनाएं। मुख्यमंत्री को दमोह कलेक्टर ने बताया कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से सतत् सम्पर्क और संवाद सुनिश्चित करते हुए वितरण व्यवस्था में उनका सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही टोकन वितरण और उर्वरक वितरण को अलग-अलग किया गया है। टोकन तहसील कार्यालय से बांटे जा रहे हैं और वितरण विक्रय केन्द्रों से किया जा रहा है।

भोपाल ड्रग्स मामलाः मछली परिवार और उसके करीबियों के 99 एकड़ जमीन कब्जा मामले की

जिले में उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा प्रदर्शित

जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि किसानों के लिए टोकन वितरण की व्यवस्था फोन कॉल द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। उर्वरक वितरण केन्द्रों पर डिस्पले बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड पर टोकन नंबर प्रदर्शित कर उर्वरक वितरण किया जा रहा है। डिस्पले बोर्ड पर जिले में उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा भी प्रदर्शित की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अन्य जिलों को भी इस प्रकार के नवाचार अपनाने के निर्देश दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H