शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के परासिया ब्लॉक में मानेगांव के एक खेत में लगे ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से पानी पीने के कारण चार युवतियां बीमार हो गई। पानी पीने के बाद उन्हें अचानक उल्टी और पेट दर्द शुरू हो गया। परिवार वालों ने उन्हें पहले घर में प्राथमिक उपचार दिया परंतु स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए जहां उनका इलाज जारी है।

12 अप्रैल महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

दरअसल सभी युवतियां अपने गांव से गांगीवाड़ा आई थी। जब वापस लौट रही थी तो धूप और तेज गर्मी होने के कारण इन युवतियों को प्यास लगी और उन्होंने पास के खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे स्प्रिंकल और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के पाइप से पानी पी लिया। इसके बाद घर पहुंचने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि पानी में कीटनाशक होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। चिकित्सकों ने कहा कि प्यास लगने पर कहीं पर भी पानी नहीं पीना चाहिए। कुआं, हैंडपंप या घर का पानी पीना चाहिए।

MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का इंदौर और दिल्ली दौरा, उप राष्ट्रपति तीन दिवसीय विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H