संदीप दीक्षित,गुना। कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती है. इसके बाद भी शहर में तलवारबाजी की घटना हो गई. 4 बदमाशों ने दो युवकों पर लाठी और तलवार से वार कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने आए युवक के पिता की भी जमकर पिटाई कर दी.

लॉकडाउन में तलवारबाजी की इस घटना ने पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के दावों की पोल खोल दी है.

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी की

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी में तीन लोगों के साथ मामूली विवाद के चलते जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीडि़तों का आरोप है कि पुलिस ने घटना की एफआईआर सही नहीं लिखी है. पुलिस के पास जाने के बाद भी अज्ञात लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी.

बीच बचाव करने आए पिता पर तलावर से हमला
घटना दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है. पुरानी छावनी निवासी गोलू कुशवाह किसी काम से अपने घर से निकला था. इस दौरान आरोपी पिंटू कुशवाह, मौसम, सतीश लखेरा और एक अन्य व्यक्ति से उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते सतीश ने पिंटू को डंडे से मारना शुरु कर दिया. पिंटू ने जब मारपीट का विरोध किया तो सतीश ने तलवार से कई वार कर दिए. इस मामले में बीच-बचाव करने आए पिंटू के पिता सीताराम कुशवाह और बंटी कुशवाह को भी तलवार व लाठियों से पीटा गया.

इस तलवार से हमला किया गया

आरोपियों ने एफआईआर की कापी फाड़ दी
पिंटू का आरोप है कि वह घायल अवस्था में वारदात की जानकारी देने के लिए कोतवाली गया था. जहां उनकी रिपोर्ट सही धाराओं के तहत दर्ज नहीं की गई. जबकि उसके भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और 8 से 10 टांके भी लगे हैं. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की और उसकी एफआईआर की कॉपी भी फाड़ दी. फिलहाल तीनों घायलों का जिला जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.