ग्वालियर. नशे को लेकर आए दिन झगड़े विवाद हत्या और अन्य जघन्य अपराध से जुड़ी तस्वीरें देखी जा रही है. ऐसा ही एक मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज से सामने आया है. जहां स्मैक और व्हाइटनर का नशा करने वाले लोगों के बीच आपस में विवाद इस कदर हुआ कि एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. यह सारा विवाद नशे की डोज को लेकर हुआ. जो देखते ही देखते बढ़ता चला गया. झगड़ा बीच सड़क पर हो रहा था तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई.
पहले तो लोग समझ नहीं पाए लेकिन जब उनकी बॉडी लैंग्वेज और हरकतों को देखा तो मांजरा समझ में आ गया. नशेड़ी युवकों के साथ एक महिला भी मौजूद थी. नशेड़ियों ने एक दूसरे पर चाकू और कटर से हमला किया, सड़क पर घसीटा, जिसके चलते दो लोग गंभीर घायल होकर बेहोश हो गए. तमाशबीन भीड़ पहले तो काफी देर तक यह खून खराबा देखती रही, लेकिन कुछ देर बाद इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और नशेड़ीयो को काबू में लिया. तो वही घायल युवकों को ट्रामा सेंटर भिजवाया.
इसे भी पढ़ें – महाकाल की नगरी में हुई अनोखी चोरी, पत्नी को इंप्रेस करने के लिए युवक ने चाकू की नोंक पर की 1 साड़ी की लूट
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार हमला करने वाले आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि स्टेशन परिसर के आसपास बड़ी संख्या में कचरा बीनने वाले 17 से 30 वर्ष के नाबालिग और युवा स्मैक, सुलोचन, व्हाइटनर जैसे अन्य सूखे नसों की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके चलते वह चोरी लूट झगड़े और अन्य अपराधों को अंजाम देते रहते हैं, लेकिन उसके बावजूद नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली संस्थाएं और पुलिस प्रशासन सहित अन्य जिम्मेदार लोग इनसे दूरी बनाए रहते हैं. यही कारण है कि नशे में डूबे यह लोग खुद के जीवन के साथ तो खिलवाड़ कर रहे हैं साथ ही कई बार दूसरों के जीवन के लिए भी घातक हो जाते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक