उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर के बाद अब चौथा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सागर में होने जा रहा है. 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. कार्यक्रम में देश के 2500 से अधिक व्यपारियों की आने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक, अभी तक एक हजार निवेशक ने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि पीटीसी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे और कई व्यावसायिक इकाइयों की आधारशिला रखेंगे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में खनन, फूड प्रोसेसिंग, बूडन और पेट्रो केमिकल से संबंधित नए निवेश आने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘लूट मचा रखा है’: बढ़ते बिजली बिल से परेशान उपभोक्ता, महिलाओं ने घेरा दफ्तर, स्मार्ट मीटर में कहीं काेई सेटिंग तो नहीं ?

इधर, कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है. अलग-अलग टीमें आयोजन को लेकर बनाई गई हैं. उद्योगपतियों के लिए अपना काम शुरू करने के लिए जमीन समेत अन्य अनुमतियों को लेकर भी काम किया जा रहा है. देश के साथ ही कार्यक्रम में लोकल के उद्योगपति शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- टीकमगढ़ में टापू पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला: CM डॉ मोहन ने वीडियो कॉल पर की बातचीत, रेस्क्यू टीम को मिलेगा इनाम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m