कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में वित्त विभाग के स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में पदस्थ एक बाबू ने अधिकारियों की नाक के नीचे करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया। जांच में पहले गबन की राशि आंकड़ा 7 करोड़ आया था, जो अब बढ़कर 7 करोड़ 19 लाख पहुंच गया है। लग्जरी लाइफ के शौकीन बाबू संदीप शर्मा ने दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर 44 हजार की सैलरी को 4 लाख 44 हजार कर करोड़ों रुपए का वारा न्यारा करता रहा। जब मामले का खुलासा हुआ तो संदीप शर्मा समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि घोटालेबाज बाबू अभी फरार चल रहा है। 

READ MORE: जालसाज बाबू की करतूतः 44 हजार की सैलरी को दस्तावेज में छेड़छाड़ कर 4 लाख 44 हजार कर दिया, लग्जरी लाइफ के शौकीन क्लर्क ने किया सात करोड़ का गबन

जांच के दौरान सामने आया कि कैंसर के इलाज के नाम पर भी आरोपी बाबू संदीप शर्मा ने 2 लाख रुपए का गबन किया था। गबन की राशि 30 से ज्यादा खातों में ट्रांसफर की गई थी। बाबू संदीप शर्मा ने प्रतीक शर्मा के नाम फर्जी किरदार गढ़ा था। कथित प्रतीक शर्मा को फर्जी एम्पलाई बता कर 10 लाख से ज्यादा की राशि निकाल ली थी। जांच कर रही टीम को आरोपी बाबू के बैंक खातों की जानकारी नहीं दी जा रही है। टीम को स्टाफ की तरफ से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। 

कोषालय से गड़बड़ी पकड़ी गई

दरअसल मामला संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय का है जहां पदस्थ बाबू संदीप शर्मा पर कर्मचारियों को फर्जी तरीके से रिटायर्ड कर उनकी ग्रेच्यूटी और अन्य राशि हड़पने का आरोप है। करीब 7 करोड रुपए से ज्यादा का गबन का आरोप है। यूपी, राजस्थान में भी रिश्तेदारों के नाम संपति की बात कही जा रही है। पत्नी के नाम भी बड़ी राशि ट्रांसफर करने की बात सामने आ रही है। मामले में सायबर और आईटी एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। आरोपी बाबू पिछले 4 साल से गड़बड़झाला कर रहा था। कुछ दिनों पहले ही कलेक्ट्रेट के कोषालय से गड़बड़ी पकड़ी गई है। 28 फरवरी को वरिष्ठ कोषालय अधिकारी विनायिका लकरा ने पहले गड़बड़ी पकड़ी थी।

राज्य स्तरीय टीम मामले की छानबीन कर रही

पहली बार 8 लाख रुपए के बिल में गड़बड़ी होने की आशंका पर छानबीन की गई। छानबीन की कड़ियां सुलझाते सुलझाते घोटाले का आंकड़ा 7 करोड रुपए के पार पहुंचा है। घोटालेबाज आरोपी संदीप शर्मा अभी फरार चल रहा है। जिले के साथ राज्य स्तरीय टीम मामले की छानबीन कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H