मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। कृषि उपज मंडी में इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने इलेक्ट्रानिक चिप, रिमोट और गैजेट जब्त किया है।

आरोपियों ने कृषि उपज मण्डी भैरूंदा में बडे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे में योजनाबद्ध तरीके से आरएफ चिप लगाई थी। चिप लगाने के पश्चात आरोपी किसानों से अनाज की बोली लगने के बाद अधिक दाम देने का लालच देकर अनाज खरीदते थे। तौल के दौरान रिमोट कन्ट्रोल की मदद से वजन को कम कर देते थे। खरीदे हुए अनाज को किराये से लिए गए गोडाउन में रखते थे एवं अपनी पिकअप गाडी से भरकर मंडी में तुलवाने के दौरान पुनः वजन बढाकर लाखों रुपए कमा रहे थे। मामले की शिकायत सचिव कृषि उपज मंडी विलियम जार्ज ने की थी। गिरफ्तार आरोपियों में 1.यौगेन्द्र चौहान पिता सतपाल 24 साल, 2.रंजित पिता कमल सिंह 29 साल, 3.राजेन्द्र चौहान पिता सतपाल 21 साल 4.सूरज सोलंकी पिता बब्लू 24 साल और 5. किशोर माली पिता लक्ष्मीनारायण शामिल है।

बिजली कंपनियों में 2573 पदों की होगी भर्ती, 20 से 30 मार्च तक परीक्षा, ऑनलाइन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया एवं आयोग के सदस्यों ने की भेंट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H