कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। रामकृष्ण-मिशन आश्रम के सचिव सुप्रदिप्तानंद से 2 करोड़ 52 लाख की ठगी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ठगी की बड़ी रकम दुबई के खातों में ट्रांसफर हुई है। देशभर के कई बैंक खातों में भी रकम ट्रांसफर हुई है। मामले में एसआईटी (SIT) ठगों की तलाश कर रही है।
बता दें कि रामकृष्ण-मिशन आश्रम के सचिव सुप्रदिप्तानंद 26 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की बड़ी वारदात हुई थी। ठग ने अपने आपको को नागपुर पुलिस अधिकारी बताकर फोन किया था। बदमाश ने सचिव सुप्रदिप्तानंद को मनी लांड्रिंग केस में आरोपी बताया था। सचिव सुप्रदिप्तानंद ने ठगों को अलग अलग खातों से रुपए भेजे थे। सायबर थाने में मामला दर्ज है।
जिला अस्पताल में आग लगने से अस्थाम मरीज की मौत मामलाः परिजन बोले- ऑक्सीजन नहीं मिलने से तोड़ा दम,
डिजिटल अरेस्ट से ऐसे बचा जा सकता
शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को साइबर क्राइम और डिजिट अरेस्ट के बारे में जागरूक करने के बाद भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं। बदमाश पढ़ें लिखे और जानकारी लोगों को भी अपने झांसे में ले लेते है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई केस नहीं होता है। लोगों को अनजान नंबर से फोन आने पर परिजन और पुलिस से संपर्क करना चाहिए, तभी डिजिटल अरेस्ट से बचा जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें