शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक नामी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिनीत गुप्ता के साथ बिग बॉस में एंट्री के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर से 60 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपये एडवांस के तौर पर ले लिए गए। बिग बॉस में एंट्री नहीं होने पर आरोपियों ने अन्य रियलिटी शो में मौका दिलाने का झांसा दिया। 

READ MORE: इंस्टाग्राम में फर्जी प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने की कोशिश: आरोपी ने महिला और उसकी बेटी को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट, इस वजह से की घिनौनी हरकत

मामले में मुख्य आरोपी कारण सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी के नाम सामने आए हैं। इन तीनों ने डॉक्टर अभिनीत गुप्ता को बिग बॉस की मेकिंग कंपनी एंडेमॉल के कथित वाइस चेयरमैन हरीश शाह से मुंबई में मुलाकात कराई थी। इस मुलाकात के बाद डॉक्टर ने 10 लाख रुपये एडवांस में दे दिए। 

READ MORE: बड़ी खबरः युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण, कुछ लोग कार में बिठाकर ले गए, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

यह घटना 3 साल पुरानी है, और अब जांच के बाद मुंबई की चुनाभट्टी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस ठगी में मुंबई के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की तहकीकात जारी है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H