रेणु अग्रवाल, धार। जिले के राजगढ़ में सोने के बिस्किट बेचने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल अलीराजपुर जिले के रहने वाले पीयूष ने धोखाधड़ी की शिकायत राजगढ़ पुलिस को की थी। उसने बताया कि टांडा, झबुआ, अलीराजपुर निवासियों ने सोने के बिस्किट दिलाने के बहाने ₹5 लाख की धोखाधड़ी कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें रुपए की आवश्यकता थी इसलिए धोखाधड़ी की साजिश रची थी। इनमें से एक आरोपी रितेश सिंगार अपने रिश्तेदार को बोलेगा कि कुछ लोगों को गुजरात से सोना मिला है वह सोना बेचना चाहते हैं।

अग्निवीर परीक्षा परिणाम घोषितः 12038 अभ्यार्थी हुए पास, अब 1 से 14 अगस्त तक होगा फिजिकल एक्जाम

पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा

रितेश ने आवेदक के साले आयुष को सोने के बिस्किट देने की बात की और राजगढ़ के सोनगढ़ फाटे पर बुलाया। जब फरियादी सोना लेने पहुंचे तो उन्होंने ₹5लाख ले लिए और सोना लेकर आने के बात बोली और फरार हो गए। पुलिस ने सात आरोपियों से 15-15 हजार रुपए जब्त किया है। फरार आठवें आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है।

ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब: भक्तों ने किए नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग के दर्शन, भगवान की सवारी में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H