कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में पेट्रोल पंप खुलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 32 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गढ़ा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलवाने का झांसा देकर आरोपी ने जमीन मालिक से 32 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी पेट्रोल पंप नहीं खुला तो पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी जिसके बाद आरोपी ने रकम लौटाने में आना कानी करने लगा। लिहाजा पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। दया नगर निवासी राकेश चौबे ने बताया कि साल 2022 में राकेश शर्मा को पेट्रोल पंप खोलने के लिए 32 लाख रुपए दिए थे। काफी समय बाद भी उनका पेट्रोल पंप नहीं खुला तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे।आरोपी द्वारा पैसे नहीं देने पर उन्होंने इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
32 लाख का चेक और 12 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर
पीड़ित राकेश चौबे के अनुसार उसने पेट्रोल पंप खोलने के लिए आरोपी राकेश शर्मा को 20 लख रुपए का चेक और 12 लख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए थे, पैसे देने के बाद जब पीड़ित ने राकेश शर्मा से पंप खुलने की बात पूछी तो उसने अनुमति मिलते ही पेट्रोल पंप खुलने की बात कहने लगा। लेकिन जब पीड़ित ने अपने लेवल पर सारी छानबीन की तो उसे पता चला कि पंप खुलवाने के नाम पर उससे ठगी की गई है।
Cyber Crime: बैंक अधिकारी बन मनी लांड्रिंग में जेल भेजने की धमकी देकर 35 लाख की ठगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक