मयंक तिवारी, मंडला- जिले के घुघरी तहसील क्षेत्र में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में जहां 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतकों व घायलों को अस्पताल भिजवाया.

दुर्घटना ढेंको से एक किलोमीटर पहले घाट की
जानकारी के अनुसार शादी के लिए फलदान कर बिजोरा ग्राम से लौट रहे एक मालवाहक वाहन पिकअप ढेंको से एक किलोमीटर पहले घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन के पलटते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर 10 साल के एक बच्चे और 55 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया और दो दर्जन लोग घायल हो गए. लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां 4 गंभीर घायलों में से 3 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर किया गया है. बताया जाता है कि वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

परिवार में छाया मातम
इस दुर्घटना से शादी के पहले ही परिवार में मातम छा गया. शादी के लिए फलदान कर लौटे रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.