कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धोखाधड़ी के मामले (Fraud Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच जबलपुर से फर्जीवाड़े (Fraud from Jabalpur) का एक और बड़ा मामला सामने आया है। जहां मुनाफे का लालच देकर एक युवक से 30 लाख की ठगी की गई। फ्रॉड करने वाला कोई और नहीं बल्कि युवक का दोस्त ही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कहां का है मामला ?
मामला गोरा बाजार थाने का है। जहां शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर युवक के दोस्त (ऑफिस कलीग) ने 30 लाख की ठगी को अंजाम दिया। ठगी की शिकायत पीड़ित श्रेयांश ने गोरा बाजार थाने में दर्ज कराई है। इस दौरान फरियादी ने बताया कि, जब वो 2017 में नोएडा में एक कंपनी में काम करता था, तब उसकी पहचान राजर्षी बोस से हुई थी। इसके बाद दोनों की अच्छी बातचीत होनी शुरू हुई।
MP को केंद्र से मिली 582 ई-बस: इन 6 शहरों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें कितना होगा किराया
इसी दौरान आरोपी ने उसे लालच देकर उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भी 30 लाख 55 हजार रुपए लिए। लेकिन जब फरियादी ने अपने रुपए मांगे तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया। ऐसे में अब पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें