अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सोशल मीडिया की आभासी दुनिया अब खतरनाक मोड़ पर जा पहुंची है। जिसका एक ताजा मामला एमपी के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां Snapchat पर एक नाबालिग लड़की को पहले दोस्ती, फिर प्यार और अंत में ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया गया। आरोपी ने पहले खुद को हमउम्र बताकर लड़की से बात शुरू की, फिर धीरे-धीरे विश्वास जीतते हुए उसने आपत्तिजनक फोटो मंगवाई। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला। आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घबराई हुई लड़की ने आखिरकार परिजनों को बताया, और फिर शिकायत दर्ज कराई गई।
READ MORE: बड़ी लापवारवाही: इलाज के दौरान युवती की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा, बुखार के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती
अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
छत्तीसगढ़ से आकर शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग से उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक से स्नैप चैट सोशल मीडिया के माध्यम से पहले दोस्ती हुई , और देखते ही देखते दोस्ती गहरी दोस्ती में तब्दील हो गई। नाबालिग का विश्वास जीत युवक उसकी नेकेड (नग्न ) फोटो मांगकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन तक यह बात बच्ची छिपाकर रखी ,लेकिन यह राज वह ज्यादा दिन तक छिपा कर न रख सकी और सारी घटना परिजनों को बताया। इसके बाद धनपुरी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने युवक के खिलाफ पास्को एक्ट और IT एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
READ MORE: प्रेमिका का कत्ल करने वाला प्रेमी पकड़ाया: हत्या से पहले प्रयागराज से लेकर आया था ‘मौत का सामान’, होटल में गुजारी रात और अगले दिन रेत दिया गला
सोशल मीडिया के इस्तेमाल में बरते सावधानी
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया की अंधी दौड़ और नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत में सतर्कता बेहद जरूरी है। बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखना और उन्हें जागरूक करना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत बन गई है। अगर आपके घर में भी बच्चे स्मार्टफोन या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क रहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें