चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता से दोस्ती की। मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चला गया। इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। 

राजेश खन्ना को समर्पित 10वां KIFF: 5 दिसंबर से होगा आयोजन, शुभारंभ में शामिल हो सकते हैं CM डॉ. मोहन, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत दर्ज की गई है। युवक से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। कई बार उनका मिलना-जुलना भी हुआ। इस दौरान उसे शादी का झांसा दिया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया।  

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: BJP नेता से चाय की दुकान पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया रोजगार सहायक, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो उसे धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और युवक की तलाश भी की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m