कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग एप की लत के चलते व्यापारी के साथ ठगी का सहारा ले लिया। आरोपी ने ऑनलाइन कियोस्क के जरिए 60 हजार रुपये का ट्रांसफर करवाया, लेकिन कैश की मांग पर बहाने बनाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: गार्डन में नाबालिग से छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास: शोर मचाने पर लोगों ने एक युवक को पकड़ा, दूसरा फरार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमखेरा क्षेत्र में भी इसी तरह की ठगी कर चुका था। रांझी निवासी मंजीत किशोर सोनकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी दिवाकर परिहार ने उनके ऑनलाइन कियोस्क पर पहुंचकर एविएटर नामक गेमिंग एप में पैसे ट्रांसफर करने का बहाना बनाया। आरोपी ने 60 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया, लेकिन जब सोनकर ने कैश की मांग की तो वह बहाने बनाने लगा और मौके से फरार हो गया।
READ MORE: बीजेपी विधायक की 2 पत्नीः दोनों पत्नियों के नाम मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल, कांग्रेस ने उठाए सवाल
पुलिस ने सोनकर की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दिवाकर परिहार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह एविएटर गेमिंग एप में भारी रकम हार चुका था, जिसकी लत के कारण पैसे जुटाने के लिए वह ठगी का रास्ता अपना रहा था। रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अमखेरा क्षेत्र के एक अन्य व्यापारी से भी इसी तरह ठगी कर चुका था। आरोपी से अब और ठगी के मामलों की पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें