कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के फेमस पर्यटक स्थल बैजाताल में निगम कर्मचारी द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया है।मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब निगम कर्मियों को हटाने का प्रस्ताव निगमायुक्त को भेजा गया है।

दरअसल ग्वालियर के मोती महल स्थित बैजाताल एक पर्यटक स्थल है जहां पर बड़ी संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं और वोटिंग का भी लुफ्त उठाते हैं। इस जगह पर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। यह वह निगम कर्मी है जो रसीद काटने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए काम करते हैं। ऐसे में कर्मचारियों के कार्यालय के बगल से लगी रेलिंग पर खड़े होकर पानी में कर्मचारियों द्वारा पेशाब करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

MP Weather Alert: प्रदेश में गर्मी का कहर, देश का सातवां सबसे गर्म शहर रहा खजुराहो, आज 13 जिलों में

बड़ा एक्शन देखने मिल सकता है

इस मामले के संज्ञान में आते ही बोर्ड क्लब प्रभारी वीरेंद्र शाक्य ने आरोपी कर्मचारी मनोज मौर्य और सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड मनीष सेंगर को अनदेखी के लिए जिम्मेदार मानते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए निगम आयुक्त संघ प्रिय को पत्र भेजा है। जल्द ही इस मामले में बड़ा एक्शन देखने मिल सकता है।

यह भी आतंकवाद..! पहलगाम में धर्म पूछकर मारी गोली, भोपाल में धर्म देखकर कॉलेज की तीन छात्राओं से रेप,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H