देवेंद्र चौहान, भोजपुर। अनंत चतुर्दशी पर श्रीगणेश उत्सव समितियों ने भव्य झांकियां सजाई. दोपहर से ही श्रद्धालु ढोल-नगाड़े के साथ कृत्रिम कुंड में विसर्जन के लिए पहुंचे. रास्ते भर झांकियों का स्वागत कर गणेश प्रतिमाओं को विदाई दी गई. अनंत चतुर्दर्शी पर श्रद्धालुओं ने ‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ बप्पा को विदाई दी गई.

सोमवार की रात और मंगलवार सुबह सार्वजनिक उत्सव समितियों के साथ ही घर-घर में विराजे गौरीनंदन को विदाई देने के हवन-पूजन किया गया. उत्सव समितियों ने ढोल-नगाड़े के साथ गणपति बप्पा को ऑटो, बाइक और सुसज्जित ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए घाटों पर विसर्जन करने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- आईटीआई कर रही युवती से दुष्कर्म: धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, मना करने पर बदनाम करने की दी धमकी  

औबेदुल्लागंज, मण्डीदीप, सुलतानपुर, बाड़ी में कृत्रिम कुंड बनाए गए. इस कृत्रिम कुंड में बोरवेल से शुद्ध पानी भर गया. रास्ते भर एलइडी लाइट लगाकर रोशनी पर्याप्त व्यवस्था की गई. जिसमें में प्रतिमाओं का विसर्जन करने लोग पहुंचे. विसर्जन के पहले श्रद्धालुओं ने बप्पा की आरती कर उन्हें विदाई दी.

इसे भी पढ़ें- ‘हनुमान’ जी की प्रतिमा खंडित करने पर बवाल: हिन्दू संगठन ने थाने का किया घेराव, टीआई को हटाने की मांग

छोटी प्रतिमाओं की आरती के लिए नगर पालिका ने टेबल लगवाई. विसर्जन घाट पर नपा की ओर से क्रेन लाइट, टैंक और गोताखोर सहित अन्य प्रबंध किए गए. प्रशासन ने समिति के पदाधिकारी से अपील की कि अनंत चतुर्दशी पर ही तय समय पर झांकियां विसर्जन करें. छोटी-बड़ी सभी झांकियों को कृत्रिम कुंड में विसर्जित करें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m