कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किराए के मकान में रहकर ब्रांडेड शैंपू के नाम पर कैमिकल और कलर मिलाकर नकली शैंपू बनाने वाली यूपी की एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग मेले में दुकान लगाकर नकली शैंपू को एक पर एक फ्री की स्कीम चलाकर बेचता था। आरोपी जिस खतरनाक केमिकल व कलर को सफेद पावडर में मिलाकर बना रहे थे उससे बालों व स्किन को भी नुकसान पहुँचा है। वही पुलिस ने नकली शैंपू बनाने का सामान जब्त कर गैंग के तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

READ MORE: शिक्षक ने मांगी इच्छा मृत्युः कलेक्टर जनसुनवाई में बोले- साहब मैं जिला शिक्षा अधिकारी से प्रताड़ित हूं

मेले में करते थे नकली शैम्पू का सेल 

दरअसल ग्वालियर थाटीपुर थाने आकर दिल्ली के रहने वाले शैलेंद्र पांडे ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि मेले में यूएसए स्थित कंपनी प्रक्टर एंड गैंबल का नकली शैंपू बेचा जा रहा है। इस शिकायत पर पुलिस टीम ने दुल्लपुर स्थित एक मकान पर दबिश दी। जहां मकान के कमरे में मौजूद आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले नदीम खान, हाथरस के रहने वाले इकबाल खान और आगरा निवासी शकील खान को गिरफ्तार कर लिया और कमरे में रखा नकली शैंपू बनाने की दो हीट मशीन, दो केमिकल की केन, चार पैकेट सफेद पाउडर, नीला कलर, हेयर एंड शोल्डर, पेंटीन व प्रक्टर एंड गैंबल कंपनी के शैंपू के खाली डिब्बे बरामद जब्त कर लिया। 

READ MORE: कुंभ स्नान को जा रहे छत्तीसगढ़ के चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को दो किलोमीटर तक घसीटाः मौत

एक साथ एक बॉटल फ्री का रखते थे ऑफर 

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह व्यापार मेले में दुकान लगाकर शैंपू को एक के साथ एक बोतल फ्री की स्कीम चलाकर बेच रहे थे। शैंपू को 80 रुपए में बेचते थे। इसे बनाने में उनका खर्चा 8-10 रुपए तक का होता था। मेले में जरुरत के अनुसार वह शैंपू तैयार कर बेचते थे। रविवार के दिन नकली शैंपू की अधिक बिक्री होती थी। यहां आरोपी नकली शैंपू बनाने में आरोपी केवल केमिकल व कलर उपयोग कर बना रहे थे। दोनों ही स्किन के लिए नुकसानदेह थे। इससे बालों को कोई फायदा तो नहीं था। इसके अधिक उपयोग से बाल झड़ना शुरू हो सकते थे और स्किन को भी नुकसान होता था। लोग सस्ते के चक्कर में सामान ले जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने गैंग के तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H