विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। शहर के कस्बा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कस्बा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 2 नवंबर को उसके साथ तीन लोगों ने रेप किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। तीनों लड़कों ने वीडियो बनाकर नाबालिग के रिश्तेदार को वीडियो दिखाया, जिसके बाद काफी डरी और सहमी नाबालिग ने आप बीती अपनी मां को बताई। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 61 और 65 दर्ज की गई है तथा 67 आईटी एक्ट भी लगाया गया है। इतना ही नहीं मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से वीडियो भी बरामद कर लिया गया है और आरोपियों से अभी पूछताछ भी की जा रही है।

पुलिस की दबंगईः ठेकेदार के साथ की मारपीट, पिटाई सीसीटीवी कैमरे में कैद, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय सीहोर

सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष का तंजः उमंग सिंघार बोले- जो योजनाएं चल रही उसमें नया कुछ नहीं, जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर मौन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m