कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में मरे हुए लोगों (मृतकों) की जमीन को अपने नाम पर करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जमीन फर्जीवाड़े में कांग्रेस नेता जतिन राज का नाम भी शामिल है। जतिन राज पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेहद करीबी है। आरोपी जेडीए की लावारिस या खाली पड़ी जमीन को तलाशते थे। खाली जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन अपने नाम करवा लेते थे।

दरअसल ताजा मामले में मृतक केपी लटोरिया और उनकी पत्नी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे। उन्हीं फर्जी दस्तावेज के सहारे आरोपी शुभम जमीन ट्रांसफर करवाने पहुंचा था। जेडीए को शक होने पर आरोपी शुभम को पुलिस के हवाले किया गया था। पूछताछ में आरोपी शुभम ने अन्य लोगों के नाम उगला है। पुलिस ने मामले में चार लोग जतिन राज, शुभम ठाकुर, मनोज नामदेव और शुभम को नामजद आरोपी बनाया है।

भीषण सड़क हादसाः दो बाइक में आमने- सामने भिड़ंत से दो युवकों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर

एक आरोपी शुभम गिरफ्तार

पुलिस ने मामले के एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया है। जमीन के फर्जीवाडे़ का काम लंबे समय से चल रहा था। मामला विजय नगर थाना अंतर्गत विजय नगर इलाके का है। ओमती थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच कर दी है। जानकारी सोनू कुर्मी, सीएसपी ने दी।

सोनू कुर्मी, सीएसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H