कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में बुधवार को एक बार फिर दो गुटों के बीच गैंगवॉर हो गया। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सारंग और छोटू गैंग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से एक-दूसरे पर ब्लेड चलाए गए और मारपीट की गई। मारपीट के दौरान एक कैदी घायल हुआ है। वहीं, जेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
READ MORE: नाचने में मशगूल थे बाराती, इधर दूल्हे के रिश्तेदार से पैसों से भरा बैग लूट ले गए बदमाश, कैमरे में कैद हुई वारदात
दरअसल, जबलपुर जेल में संजू सारंग और छोटू चौबे की गैंग के गुर्गें सजा काट रहे हैं। दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश हैं, जो अपनी गैंग के कई गुर्गों के साथ जेल बंद है। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों गैंग के गुर्गे वर्चस्व को लेकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान छोटू चौबे गैंग के सदस्य ऋतिक तांमिया ने सारंग बादशाह पर हमला कर दिया। इस घटना में सारंग बादशाह के चेहरे पर चोट आई है। जेल के अधिकारी-कर्मचारी को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और घायल कैदी को अस्पताल पहुंचाया।
READ MORE: कार सवारों का जब बाघों से हुआ सामना, सड़क पर चहलकदमी करते देख उड़े होश, Video वायरल
घटना को लेकर जेलर मदन कमलेश ने बताया कि विचाराधीन बंदी रितिक और संजू सारंग एक-दूसरे के विरोधी हैं। इनका आपस में विवाद हो गया था। रितेश ने संजू सारंग पर हमला कर दिया। दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश हैं। इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और अवैध वसूली के दर्जनों अपराध दर्ज हैं। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दिए गए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक