बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। अपराधी खुलेआम हथियारों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ कर शहर में दहशत फैला रहे हैं। ताजा मामला साहिल विरमानी और राकेश शर्मा के बीच गैंगवार का है। पहले साहिल विरमानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीच बस स्टैंड पर राकेश शर्मा के साथ मारपीट की और इलाके में खौफ पैदा किया। जवाबी कार्रवाई में राकेश शर्मा ने भी अपने गुर्गों के साथ साहिल विरमानी के ऑफिस में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। दोनों पक्षों के बीच मारपीट और उत्पात की ये वारदातें शहर में अशांति का माहौल बना रही हैं।

READ MORE: हैवान प्रिंसिपल: ऐसा पीटा कि छात्रा का टूट गया दांत, बच्चे बोले- बेहोश होने तक मारते हैं, हाथ-पैर भी दबवाते हैं

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों गैंगों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ। हालांकि, अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस अब इन अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H