शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की मस्जिद में “गजवा ए हिंद” पोस्टर का मामला सामने आया है। पोस्टर उसी क्षेत्र में लगा जहां पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ है। पोस्टर को लेकर हिंदूवादी संगठन समेत बीजेपी नेताओं ने कई सवाल उठाए है।

इस्लाम की स्थापना के लिए जंग और उनके लड़ाके

हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि- गजवा ए हिंद का मतलब इस्लाम की स्थापना के लिए जंग और उनके लड़ाके है। यह सांप्रदायिक सौहार्द नहीं, बल्कि आतंक फैलाने का तरीका है। क्या पूरे देश को इस्लामिक कंट्री बनाना चाहते हैं। हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी बनकर रहना ही पड़ेगा। आतंकवादी धाराओं के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना भी उस क्षेत्र में हुई जहां पटाखे फोड़ने से रोका गया। अगर इस क्रिया की प्रतिक्रिया हुई तो क्या अंजाम होगा इसे सोचना चाहिए। हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग रह रहे हैं.तो उनका रहना तो ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। हिंदुस्तान में मुसलमान राष्ट्रभक्ति बनके रहेंगे तो ठीक, लेकिन इसके उलट किया तो पैरों तले रौंदने में समय नहीं लगेगा।

मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि- ऐसे मामलों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है न ऐसे लोगों को बर्दाश्त किया जाएगा। ऐसे मामलों में मस्जिद कमेटी के लोगों को भी सामने आना चाहिए। ऐसे सामाजिक तत्वों को सामने लाकर उन पर कार्रवाई करना चाहिए। जो प्रदेश का सौहार्द्र बिगड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। दो वर्गों के बीच में सामाजिक तनाव की स्थिति ला रहे हैं, ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए। मध्य प्रदेश में लगातार कानून का राज है कानून का इकबाल बुलंद है, ऐसे अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, स्वदेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। भाजपा नेताओं की शह पर ऐसे मामले होते हैं। सांप्रदायिक माहौल बिगड़ाने के लिए यह राजनीतिक साजिश है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। सरकार जवाब दे, आखिर क्यों सामने आ रहे ऐसे मामले..

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m