बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला अस्पताल से 4 दिन की मासूम बच्ची चोरी हो गई। जिससे स्टॉप और प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक रही है। वहीं अब अस्पताल प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बैंक क्लर्क की हॉकी से पिटाई: महिला को अश्लील मैसेज भेजकर करता था परेशान, सरेराह की जमकर धुनाई, VIDEO वायरल

दरअसल, पथरिया निवासी मां वर्षा सिंह गौंड ने बताया कि उसकी 4 दिन की मासूम बच्ची चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि ब्लैक साड़ी पहने हुई महिला ने बच्ची को चुराया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी, कोतवाली पुलिस और सीएमएचओ मौके पर पहुंचे। वहीं अब अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में टीआई आनंद सिंह ठाकुर का कहना है कि शहर के चारों ओर चोरी करने वाली ब्लैक साड़ी पहने हुए महिला की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस घटनाक्रम से अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आती है। वहीं इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दिल दहलाने वाला खौफनाक मंजरः मां ने दो मासूम बच्चों की गला रेतकर की हत्या, फिर शव को जलाने की कोशिश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m