धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में धड़ल्ले से झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है. जहां फर्जी डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई. जो कि मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहा था. इस मामले में परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, यह पूरा मामला गोरमी कस्बे का है. बताया जा रहा है कि शिवानी की तबीयत खराब होने पर पिता अनिल उसे इलाज के लिए मां पीतांबरा मेडिकल ले गया. जहां रोमी नरवरिया मेडिकल की आड़ में फर्जी डॉक्टर बनकर क्लीनिक भी चला रहा था. वह शिवानी का इलाज करने लगा. इस दौरान उसने मरीज को एक इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद बाप-बेटी घर की ओर निकले.
इधर, रास्ते में ही शिवानी को चक्कर आने लगा. फिर दोनों मेडिकल संचालक रोमी नरवरिया के पास पहुंचे. उसने कहा कि इन्हें ग्वालियर ले जाओ. उसके कहने पर पिता बेटी को लेकर ग्वालियर के लिए निकला, लेकिन उसने रास्ते (मेहदोली) में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन शव लेकर मेडिकल पर पहुंचे. इसकी जानकरी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत हुई है. इधर, परिजन थाने पहुंचे परिजनों ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. इस मामले में पुलिस का कहा है कि इलाज के दौरान युवती की मौत का मामला सामने आया है. फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक