नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश (MP) के बालाघाट जिले (Balaghat District) से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 10वीं कक्षा की छात्रा (Student) ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (committed suicide by hanging) कर ली. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. ये पूरा मामला जिले के कटंगी थाना (Katangi Police Station) क्षेत्र का है.
बता दें कि 01 मार्च से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. इस बीच कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदी गांव के छात्रा ने फांसी लगा ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक छात्रा के माता-पिता दोनों ही मजदूरी करते है. जिसके चलते दोनों अपने काम पर गए हुए थे. जब पिता ईशुलाल सलामे काम खत्म कर घर लौटा तो उसने बेटी को फंदे पर लटकते पाया. घटना की सूचना मिलते ही कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
उपनिरीक्षक दामेन्द्र तुरकर ने बताया कि छात्रा के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल छात्रा ने क्यों आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि छात्रा का एक छोटा भाई भी है, जो कि घटना के समय घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान छात्रा ने फांसी लगी ली। छात्रा की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक