
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां स्पा सेंटर में लड़कियों से देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शहर में संचालित ऐसे ही एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। जहां उसने बताया कि ग्राहकों को खुश करने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कई युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
READ MORE: मौत का LIVE VIDEO: कार्डियक अरेस्ट से गई युवक की जान, बेटी के साथ दूध खरीदने गया था डेयरी
थाने पहुंची युवती ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक ओमती थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती असम के गुवाहाटी की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक जब उसने अपने काम के सैलरी की मांग की तो उसे ग्राहकों के साथ सेक्स करने के लिए दबाव बनाया गया। हालांकि महिला नशे की हालत में थाने पहुंची थी। शिकायत के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी और यहां से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं स्पा सेंटर के संचालक से पूछताछ भी कर रही है।
READ MORE: कॉल सेंटर मामले में बड़ी कार्रवाई: ऐशबाग थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों को बचाने 15 लाख में हुई थी डील
स्पा सेंटरों में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा
एंजल टच, रॉयल और फ्लेक्स समेत कई स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा कराने के गंभीर आरोप लगे है। जबलपुर पुलिस इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों में कार्रवाई कर चुकी है, जो लगातार जारी है। शिकायतकर्ता युवती के इन आरोपों ने एक बार फिर यह बात स्पष्ट कर दी है कि मसाज पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में शहर में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का कारोबार फल फूल रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस आगे इन स्पा सेंटरों पर क्या कार्रवाई करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें